अखबार जगत वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 125 रनो से हरा कर सेमि फाइनल में प्रवेश कर लिया। इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। विराट कोहली ने 72 रन बना कर मैन ऑफ़ थे मैच बने और 268 रन का टारगेट देदिया।
शुरू में देखने में यह टारगेट आसान लग रहा था लेकिन भारत की शानदार बोलिंग टीम ने वेस्ट इंडीज को 143 पर ही आल आउट करदिअ। इसी के साथ टीम इंडिया ने सेमि फाइनल में प्रवेश कर लिए है। मैच में मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लेकर इतिहास रैध दिए। जी हां शमी वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ 25 विकेट लेने वाले बॉलर बन चुके हैं।
वैसे आपको बता दें की सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में भुवनेश्वर कुमार को शमी के बदले खिलाने की बात पर ज़ोर दिया था। लेकिन शमी की इस शानदार पारी ने अपने आप को प्रूव कर दिया।
Dekhiye video