राम राजपूत
मामला आष्टा सीहोर बाय पास का है जहां कांग्रेस के पूर्व मंत्री, विधायक हुकुमसिंह कराड़ा के पुत्र रोहित सिंह की दबंगई लोगों को दंग कर गई, इंदौर के व्यापारी को धमकी दे रहें है की अब थाने चलेंगे और शराब का पैक भी गाड़ी में रखा हुआ है जैसा कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो प्राप्त हुआ। जबकि पूरी तरह स्वयम शराब के नसे में टल्ली होकर कर गाड़ी चलते हुए इंदौर के कारोबारी की गाड़ी मे शराब के नशे में टक्कर मारी, व्यापारी ने विधायक पुत्र को समझाया तो दोबारा गाड़ी को टक्कर मरते हुए गाड़ी को घिसते हुए दूर तक ले गाए।
चुकी पुरानी लोकुक्ति है, पहले चोरी ऊपर से सीना जोरी , इसी को सिद्ध कर रहें है विधायक पुत्र लेकीन ऐसे सत्ता के नसे मे चूर विधायक पुत्रों पर कार्यवाही कब होगी