About Contact Privacy Policy
IMG-LOGO
Home मनोरंजन मनोरंजन खबर दक्षिण फिल्मों का जादू बिखरा, बॉलीवुड चला दक्षिण सिनेमा की तरफ
मनोरंजन

दक्षिण फिल्मों का जादू बिखरा, बॉलीवुड चला दक्षिण सिनेमा की तरफ

by Akhbar Jagat , Publish date - Dec 03, 2020 12:33PM IST
दक्षिण फिल्मों का जादू बिखरा, बॉलीवुड चला दक्षिण सिनेमा की तरफ

दक्षिण फिल्मों का जादू बिखरा, बॉलीवुड चला दक्षिण सिनेमा की तरफ 
दक्षिण सिनेमा में तेलगू, मलयालम, कन्नड़ भाषी फिल्में होती है। 
इत्र अपनी महक देगा ही देगा वेसे ही दक्षिण भारतीय फिल्मों ने ,न केवल देश मे विदेशों तक अपनी साख बना ली है, बल्कि बाहुबली ने चाइना में 2000 करोड़ का व्यापार भी किया। 
बाहूबली, रोबोट, अपरिचित जैसी फिल्मों ने, न केवल बॉलीवुड को शर्मसार किया है,बल्कि  आईना भी दिखाया है। 
दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माण में बॉलीवुड को पीछे छोड़ चुके है। 

कुछ तथ्य बॉलीवुड के पिछड़ने के :-
1] बॉलीवुड सिनेमा स्टारडम का मोहताज हो गया है, 
2] नए विषयों पर बॉलीवुड रिस्क नही लेता,
3] प्रयोगधर्मिता से बॉलीवुड डरता है,
4] बॉलीवुड सफलता का पैमाना सिर्फ टिकिट खिड़की को मानने लगा है,
5] नए प्रयोगात्मक विषयो पर रिस्क नही लेना चाहता,
6] अपडेशन को स्वीकार नही करना चाहता,

लेकिन दक्षिण भारतीय सिनेमा इन सब मे पार निकल गया है, 
हॉलिया फ़िल्म कबीर सिंह दक्षिण की फ़िल्म अर्जुन रेड्डी की नकल थी, 
सलमान खान
सलमान खान की दूसरी पारी वांटेड से शुरू हुई जो कि एक दक्षिण भारतीय फिल्म पोकीरेती की नकल थी 
इससे पहले सलमान की तेरे नाम सेथु की नकल थी,
बाद में सलमान की बॉडीगार्ड, किक, जय हो, रेडी में काम किया जो कि तमिल तेलगू, मलयालम फिल्मों की नकल ही थी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचा गई थी,
अक्षय कुमार 
अक्षय कुमार ने राउडी राठौर, हॉलिडे में काम किया जो कि दक्षिण की नकल ही थी, लक्ष्मी बम जो बाद में लक्ष्मी नाम से प्रदर्शित हुई मुनि 2 की नकल थी, 
अजय देवगन
सिंघम, दृश्यम,रणवीर सिंह ने टेम्पर की नकल सिम्बा में काम किया, 
टाइगर बाघी सीरीज कर रहे है बाघी 2 -छेडम और बाघी 3 विटई का रीमेक थी 

अब बॉलीवुड की उन फिल्मों पर चर्चा कर लेते है जो दक्षिण  की फिल्मों की नकल या रीमेक होंगी,
विक्रम बेढ़ा - आमिर खान गैंगस्टर और सैफ अली खान पोलिस वाले के किरदार में होंगे निर्देशक तमिल फिल्म के ही पुष्कर और गायत्री होंगे, 
वीरम - जिसे हिंदी में कभी ईद कभी दीवाली बनाया जा रहा है, वीरम में अजीथ कुमार थे निर्देशन किया था शिवा ने ,पाचं भाइयों की कहानी थी यह फ़िल्म, ईद दिवाली को साजिद नाडियाडवाला निर्माता बन रहे है बड़े भाई के किरदार में सलमान खान होंगे, निर्देशक होंगे फरहाद सामजी, 
कैथी - तमिल भाषी फ़िल्म जिसका हिंदी मतलब होता है कैदी एक आमआदमी की कैदी बनने की ओर पोलिस की मदद की कहानी है इसके निर्देशक थे कनकराज, इस फ़िल्म पर अजय देवगन काम करने जा रहे है शेष घोषणा बाकी है, 
जर्सी - तेलगू फ़िल्म को निर्देशित किया था गौतम ने, हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर पंकज त्रिपाठी कॉस्ट किये गए है यह फ़िल्म इसी नाम से बन रही है, 
कुली नम्बर 1 - यह फ़िल्म 1995 में आई गोविंदा और डेविड धवन की फ़िल्म की रीमेक बताई जा रही है लेकिन यह फ़िल्म खुद तमिल फिल्म की रीमेक थीं, 1993 में एक तमिल फिल्म चिन्ना तमलाई की रीमेक थी, इस फ़िल्म को 1995 में गोविंदा के साथ रीमेक किया गया था अब इस फ़िल्म का रि रीमेक किया जा रहा है जिसमे वरुण धवन, सारा अली खान, राजपाल यादव, जावेद जाफरी, जोनी लिवर काम कर रहे है, यह फ़िल्म दिवाली के आसपास ओटीटी पर प्रदर्शित होनी है, 
हिट - द फ़र्स्ट केस- की केवल घोषणा हुई है शेष सुचनाए बाकी है
अला वैकुंठपुरमलो - यह फ़िल्म में अल्लूअर्जुन ने मुख्य भूमिका निभाई थी, हिंदी रीमेक में कार्तिक आर्यन काम कर रहे है,
धडम   - तमिल थ्रिलर फिल्म को निर्देशित किया था थिरोमनी ने कास्ट थी अरुण विजय, तन्या,  कहानी दो हमशक्लो की है, हिंदी को वर्धन केतकर निर्देशित करेगे, हमशक्लो की भूमिका करेगे सिद्धार्थ, 
आर एक्स 100-  तेलगू फ़िल्म को हिंदी में तडप नाम से बनाया जा रहा है, हिंदी रीमेक को मिलन लथुरिया निर्देशित करेगे, फ़िल्म से सुनील शेट्टी के पुत्र आहान डेब्यू करेगे, तारा सुतारिया उनकी को एक्ट्रेस होंगी, 

अंत मे चर्चा
दक्षिण सिनेमा सन 1912 से सक्रीय है जब देश मे फ़िल्म निर्माण में कदम रख रहे थे तब दक्षिण सिनेमा भी सक्रियता दिखाने लग गया था। 
आज दक्षिण सिनेमा  एक्शन, इमोशन, ट्रेजडी, सस्पेंस, थ्रिलर, लव स्टोरी  सभी विषयो पर बॉलीवुड को पीछे छोड़ आगे निकल गया है
क्योकि एक फ़िल्म आर आर आर का बजट 400 करोड़ से ज्यादा है इधर तो फ़िल्म का बजट 200 करोड़ पार हो जाए तो रिकवरी का टेंशन होने लगता है, 
कूल मिलाकर दक्षिण सिनेमा ने न केवल खुद को परिष्कृत किया है वरन अपडेट भी किया है,
दक्षिण की ही फ़िल्म जलीकट्टू इस बार भारत से ऑस्कर में भी भेजी गई है,,,

फ़िल्म समीक्षक
इदरिस खत्री

Tags:
Share:
Facebook Twitter Whatsapp

Related News