जैसा कि नए साल का आगमन हो चुका है जिसे लोगों ने अपने अपने तरीके से उत्साहपूर्वक नए साल का स्वागत किया है , जहाँ इसी कड़ी में शाजापुर जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन के द्वारा की गयी पहल पर, नगर पालिका व अन्य संस्थाओं के सहयोग से नियमित रूप से प्रात:कालीन भ्रमण व व्यायाम को एक आदत के रूप में विकसित करने के उद्देश्य को लेकर हर रविवार प्रातः 6 से 9 बजे तक महुपुरा चौराहे से धोबी चौराहे के बीच आठ सप्ताह तक आयोजित सैर-सपाटा कार्यक्रम का आयोजन किया गया , यह कार्यक्रम ‘‘स्वस्थ तन-आनंदित मन‘‘ की थीम पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न खेलकूद एवं आनंददायी गतिविधियों का भी समावेश किया गया।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर दिनेश जैन ने किया। साथ ही इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पॉजिटिव यानि सकारात्मक होने की जरूरत है। हम जैसे-जैसे सकारात्मक होते जाते हैं वैसे ही हमारे जीवन में आनंद बढ़ता जाता है। हम अपने कार्य व्यवहार और मन से बुराइयां दूर करते जाते हैं, वैसे ही वैसे हमारे जीवन में आनंद की वृद्धि होती जाती है।