राघव शर्मा की रिपोर्ट।।।।।।। इंदौर जगत।। में इस समय चुनावी हवा तेज चल रही है क्योंकि प्रदेश में इस समय नगरीय निकाय चुनाव चल रहे हैं उसी को देखते हुए चुनावी प्रचार भी जोरों शोरों से चल रहा है जगह-जगह मंच लगाया जा रहे हैं और लोगों को लुभाया जा रहा है तो कहीं जल्दी मंच सजने के कारण कमजोर मंच बन रहे हैं और नेताजी नीचे गिर रहे हैं एक ऐसी घटना सामने आई है इंदौर से जहां कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट मंच से गिर गए। मंत्री जी बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के साथ जनसंपर्क कर रहे थे लेकिन मंत्री जी जैसे ही मंच पर चढ़े और मंच धड़ाम से गिर गया इसमें मंत्री जी भी गिर गए यह घटना पिपलिया कुमार की बताई जा रही है । मंच महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र मित्र भार्गव के लिए सजाया गया था और तभी वहां पर कैबिनेट मंत्री तुलसी जी पहुंच गए मंत्री जी जैसे ही मंच पर पहुंचते हैं और भीड़ बढ़ जाती है और भीड़ मंत्री जी को मंच के साथ गिरा देती है मंत्री जी के गिरते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गई लोगों ने मंत्री जी को आनन-फानन में उठाया जाता है आपको बता दें इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी हैं।