(राम राजपूत) //अख़बार जगत इंदौर// इंदौर (ग्रामीण) आईजी श्री राकेश गुप्ता द्वारा शाम महू (इंदौर) में पैदल भ्रमण किया गया । पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के निर्देश पर आगामी त्यौहारों व कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए आई जी ने नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए आम जनता से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना । भ्रमण के दौरान आईजी ने संबंधित अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए । आईजी ने अधिकारियों से चर्चा कर कहा कि चुनाव बाद अब पुलिस को अपने बेसिक कार्यों पर ध्यान देते हुए टास्क के रूप में निश्चित समय में कार्यों का निराकरण किया जा गए । भ्रमण के दौरान एसपी इंदौर (ग्रामीण) भगवत सिंह विरदे और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।