संवाददाता - सैफ अली खान
बालाघाट जगत- प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत वारासिवनी विकासखंड की ग्राम पंचायत भांडी के ग्राम केरा का चयन किया गया है। इस ग्राम में विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में अपर कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उमा महेश्वरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सुधांशु वर्मा, उप संचालक कृषि श्री सी आर गौर, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री पी के कनौजे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अरूण श्रीवास्तव, जनपद पंचायत वारासिवनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय गोस्वामी एवं ग्राम पंचायत भांडी के सचिव उपस्थित थे।बैठक में बताया गया कि ग्राम केरा में अधोसंरचना विकास के लिए 22 लाख 44 हजार रुपये की राशि के कार्य प्रस्तावित है। इनमें से 11 लाख 31 हजार रुपये के कार्य स्वीकृत कर 5 लाख 65 हजार रुपये की राशि जारी कर दी गई है। पूर्व के सर्वे में ग्राम के 32 परिवारों के यहां पर शौचालय नहीं थे, अब उनमें से कितने लोग शेष है इसकी जानकारी देने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार ग्राम 28 परिवारों को स्वास्थ्य विभाग की किसी योजना का लाभ नहीं मिला था, उन्हें आयुष्मान कार्ड प्रदान किये जा रहे है। पूर्व के सर्वे में 54 परिवारों को आवास की जरूरत थी। अब इनमें से 17 परिवारों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतिक्षा सूची में शामिल है। कृषि विभाग द्वारा 49 किसानों को मृदा कार्ड प्रदान कर दिया गया है।बैठक में बताया गया कि ग्राम केरा के 55 किसान जैविक खेती करना चाहते है, उन्हें कृषि विभाग द्वारा हर संभव मदद दी जायेगी। ग्राम केरा में प्राय: सभी घरों में बायोगैस होने की जानकारी दी गई। वाटर शेड मिशन के 47 कार्य स्वीकृत कर दिये गये है। ग्राम में सौर उर्जा से चलने वाले स्ट्रीट लाईट के लिए राशि मंजूर कर दी गई है।