इंदौर -साईं प्रीतमदास सभागृह में रविवार को इंदौर झोन 4 के नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का डीसीपी राजेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सदस्यों का सम्मान और प्रशिक्षणर समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगर सुरक्षा समिति के सभी सदस्यों का सम्मान किया गया डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि नगर सुरक्षा समिति के सभी सदस्य बिना कोई लालच बिना कोई स्वार्थ के दिन-रात कंधे से कंधा मिलाकर पुलिस प्रशासन के साथ कार्य करते हैं अपने तीज त्यौहार छोड़कर वह पुलिस प्रशासन के साथ खड़े रहते हैं इस वर्ष सभी त्यौहार अच्छी तरीके से हुए हैं उनमें नगर सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है इसलिए आज उनका धन्यवाद समारोह भी इस कार्यक्रम को हम कह सकते हैं आज उन्हीं के कारण इंदौर पुलिस हर जगह सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में सफल होती है इसीलिए आज उन्हें सर्टिफिकेट और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जा रहा है नगर सुरक्षा समिति के सदस्य यदि ना हो तो पुलिस प्रशासन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़े क्योंकि नगर सुरक्षा समिति के सदस्य हमेशा हर जगह हमारी मदद करते हैं चाहे ट्राफिक व्यवस्था हो चाहे त्योहारों पर होने वाली सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उन्होंने कहा कि अब नगर सुरक्षा समिति में महिलाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण है अब महिलाओं को भी इस समिति में जोड़ा जाएगा और नए वर्ग को भी इसमें मौका दिया जाए साथ में एडिशनल डीसीपी डॉ प्रशांत चौबे ने एक कहानी के रूप में नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का बखान किया उन्होंने कहा कि एक संत के यहां एक उनका शिष्य काम करता था और जब संत को पता चला कि उसकी 9 दिन में मृत्यु होनी है तो संत ने अपने शिष्य को उसके बार-बार कहने पर उसे घर जाने की आज्ञा दे दी शिष्य को पता नहीं था कि उसकी आयु कम है लेकिन रास्ते में जब उसका शिष्य जाता है तो चीटियों का ढेर पानी में बिकता है तो शिष्य उन चिड़ियों को बचा लेता है और वह अपने घर चला जाता है जब संत के पास 9 दिन के बाद लौटता है तो संत को लगता है किसका आज आखिरी दिन है लेकिन वह जीवित रहता है तो संत को विचार आते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है तो संत अपने शिष्य को बुलाकर पूछता है कि तुमने रास्ते में जाते समय क्या किया इसका परिणाम तुम्हें बहुत अच्छा मिला है शिष्य सोच कर बोलता है मैं रास्ते में जा रहा था तो चीटियां पानी में भीग रही थी तो उनकी जान मैंने बचाई थी बस एक छोटा सा कार्य मैंने किया था संत समझ गए उन्होंने कहा कि तुम्हारे छोटे कार्य से आज तुम्हारी जान बच गई है इसी कहानी से तात्पर्य है कि छोटे-छोटे कार्य से आपके जीवन में बहुत सारी खुशियां आ सकती है उसी प्रकार नगर सुरक्षा समिति के कार्य हम लोगों के बीच बड़ी समस्याओं को दूर कर देते हैं आप लोगों का कार्य बहुत सराहनीय है और आपकी भूमिका सुरक्षा व्यवस्था में बहुत महत्वपूर्ण है. वही पुलिस का एक नया रूप देखने को मिला हमेशा पुलिस समाज को सुधारने के लिए पुलिस अपना कड़ा रुख रखती है लेकिन आज नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का सम्मान करते हुए डीसीपी राजेश कुमार, डिक्शनरी डीसीपी प्रशांत चौबे और जूनी इंदौर थाना प्रभारी और अन्नपूर्णा थाना प्रभारी सहित सभी अधिकारियो ने नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को खाना परोसा इस आयोजन में नगर सुरक्षा समिति के जोन 4 के सभी सदस्य मौजूद थे वही महेंद्र पाल सिंह सलूजा (मामा जी ) जूनी इंदौर ने बताया कि नगर सुरक्षा समिति के सदस्य अपनी सेवा के लिए तत्पर रहते हैं पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हैं आज बहुत अच्छा लग रहा है व्यक्ति सम्मान का ही भूखा होता है आज सभी लोगों का सम्मान हुआ है नगर सुरक्षा समिति के सभी सदस्य बहुत खुश है.