राघव शर्मा//इंदौर- पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है जिसमें नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है इसी कार्रवाई में भंवरकुआं पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस को एक सूचना मिली की एक फ्लैट में अवैध तरीके से हुक्का बार चलाया जा रहा था जिसमें छात्रों युवकों को नशीले पदार्थ का सेवन कराया जा रहा है। ब्रह्मपुरी कॉलोनी के फ्लैट नंबर 101 में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित हो रहा था जिस पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से तीन आरोपी अब्दुल सुबुर, अब्दुल अब्बास व अंकुर महेश्वरी को गिरफ्तार किया । वहीं मकान मालिक कमल कुमावत व हुक्का सप्लाई करने वाले मनजीत सिंह को भी आरोपी बनाया गया । जांच अधिकारी आनंद राय ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर और सभी नशीले पदार्थ को जप्त कर लिया गया हैं।हमारी टीम इन पर लगातार नजर बनया रखी थी।सूचना मिलते ही हमने तुरंत धरपकड़ की है इस कार्रवाई में समस्त थाना भवरकुआं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।