About Contact Privacy Policy
IMG-LOGO
Home ताजाखबर क्राइम/अपराध ``ऑपरेशन प्रहार `` विस्तृत कार्य योजना तैयार कर मॉडर्न तकनीक का उपयोग कर अलग-अलग स्थानों पर दी दबिश, 78 अवैध हथियार और हथियार निर्माण सामग्री के साथ कुल 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
ताजाखबर

``ऑपरेशन प्रहार `` विस्तृत कार्य योजना तैयार कर मॉडर्न तकनीक का उपयोग कर अलग-अलग स्थानों पर दी दबिश, 78 अवैध हथियार और हथियार निर्माण सामग्री के साथ कुल 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

by Akhbar Jagat , Publish date - Jan 05, 2023 03:10PM IST
``ऑपरेशन प्रहार ``  विस्तृत कार्य योजना तैयार कर मॉडर्न तकनीक का उपयोग कर अलग-अलग स्थानों पर दी दबिश, 78 अवैध हथियार और हथियार निर्माण सामग्री के साथ कुल 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

   [राम राजपूत]

  //अखबार जगत//

 इंदौर (ग्रामीण) ज़ोन पुलिस टीम का अवैध हथियार निर्माण और उसके व्यापार पर घातक "प्रहार" ।

 ज़ोन के जिले बड़वानी, धार, खरगोन और बुरहानपुर द्वारा अवैध हथियारों से संबंधित गिरोह पर की गई कार्यवाही।

 

अवैध हथियार और उससे संबंधित गतिविधियों में संलिप्त सक्रिय गिरोह पर कठोर कार्यवाही करने हेतु पुलिस 
इंदौर (ग्रामीण) ज़ोन क्षेत्र के जिला धार, बड़वानी, खरगोन और बुरहानपुर में अवैध हथियारों के निर्माण, उनकी तस्करी और खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह पर पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 78 अवैध हथियार और हथियार निर्माण सामग्री जप्त की गई है ।
उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिरीक्षक  इंदौर (ग्रामीण) ज़ोन  राकेश गुप्ता द्वारा ज़ोन में अवैध हथियारों के निर्माण और खरीद - फरोख्त में सक्रिय संगठित आपराधिक समूहों और गिरोह की धरपकड़ हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई ; जिसमें मुखबिर तंत्र सक्रिय करने, आदतन अपराधियों पर निगरानी रखने, आधुनिक तकनीक जैसे साइबर सेल और ड्रोन तकनीक का उपयोग इस कार्य - योजना में शामिल किया गया । 
आईजी  गुप्ता द्वारा ज़ोन के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकगणों को इस कार्य योजना के अनुरूप अवैध हथियार निर्माण और हथियारों के अवैध व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में जिला बड़वानी, धार, खरगोन और बुरहानपुर द्वारा अवैध हथियारों के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए अलग-अलग आरोपियों से कुल 78 अवैध हथियार, और बड़े पैमाने पर हथियार निर्माण सामग्री जप्त की गई है।

जिला बड़वानी में अवैध हथियार में संलिप्त गिरोह पर दबिश देने हेतु 03 एसडीओपी के नेतृत्व में 3 टीमों का गठन किया गया ; जिन्होंने वरला, पलसूद और सेंधवा (ग्रामीण) थाना क्षेत्र में दबिश देते हुए कुल 07 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपीगणों से 14 देसी पिस्टल, 18 कट्टे, 02 रिवाल्वर, 07 अर्द्ध - निर्मित पिस्टल कुल 41 अवैध फायर आर्म्स और बड़ी मात्रा में हथियार निर्माण सामग्री जप्त की गई है। गिरफ्तार किए गए 7 आरोपी 1.जोत सिंह पिता तेज सिंह सिकलीगर निवासी ग्राम उमर्ठी, 2. विक्की सिंह पिता कल्याण सिंह बरनाला निवासी उमर्ठी, 3. अंतर सिंह पिता होशियार सिंह बरनाला निवासी गुरुद्वारे के पीछे ग्राम उमर्ठी, 4. बल्लम सिंह पिता मौजीसिंह टकराना जाति सिकलीगर निवासी उंडी खोदरी पलसूद, 5. देपाल सिंह पिता डोढ़सिंह सिकलीगर निवासी उंडी खोदरी पलसूद, 6. महेंद्र सिंह पिता चतर सिंह चावला सिकलीगर निवासी उंडी खोदरी पलसूद,7. दीवान सिंह पिता प्रताप सिंह सिकलीगर निवासी उंडी खोदरी पलसूद के विरुद्ध पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं साथ ही आरोपी बल्लम सिंह पिता मौजी सिंह टकराना जाति सिकलीगर  के ऊपर थाना धामनोद जिला धार में ₹3000/- की इनाम उद्घोषणा है।

 जिला धार के थाना गंधवानी में ब्लॉक कॉलोनी बरिया क्षेत्र में आरोपी लखन पिता प्रधानसिंह सिगलीकर निवासी ब्लॉक कॉलोनी बारिया थाना गंधवानी जिला धार अवैध रूप से देसी कट्टे और पिस्टल का निर्माण कर रहा था जिसे पुलिस टीम ने दबिश देकर पकड़ा और उसके कब्जे से 09 देशी कट्टे, 02 देशी पिस्टल कुल 11 अवैध हथियार और चार जिंदा कारतूस, तथा फायर आर्म्स बनाने की सामग्री - 1 ग्राइंडर, 01 भट्टी पंखा, 01आरी, 02  कानस, 01 गोल कानस, 02 हथौड़ी, 04 छैनी, 02 चिमटा,01एरन ,01पिस्टल फरमा , 01 पिंचस, 01 बट फरमा, 01 मैगजीन फरमा, 01आधी बनी बैरल का टुकड़ा, फाइबर का टुकडा लोहे की पाइप, लोहे को चद्दर, आदि जप्त किया गया।

जिला खरगोन में एसडीओपी भीकनगांव के नेतृत्व में 5 थानों और डी. आर. पी.  पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से थाना गोगावां क्षेत्रांतर्गत सिंगुन गांव में दबिश दी गई और एसडीओपी खरगोन के नेतृत्व में 02 थानों तथा डीआरपी पुलिस लाइन बल द्वारा थाना भगवानपुरा के ग्राम धूलकोट में छापामार कार्यवाही करते हुए, कुल 3 आरोपी गण 1. जयपाल पिता सोहन सिंह सिकलीगर निवासी सिंगुन 2. गोविंद पिता पप्पू सिंह सिकलीगर निवासी ग्राम पाचोरी बुरहानपुर हाल मुकाम ग्राम सिंगुन 3. गोपाल पिता शोभागसिंह सिकलीगर निवासी सतीपुरा, भगवानपुरा को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 12 अवैध पिस्टल और 02 अवैध देसी कट्टे, कुल 14 अवैध हथियार जप्त किए गए ।

जिला बुरहानपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए थाना खकनार क्षेत्र में एक संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश की कार्यवाही की गई जिसमें आरोपी शमशेर सिंह पिता धर्म सिंह सिकलीगर निवासी पाचोरी को 12 अवैध देशी पिस्टल और हथियार निर्माण सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
ज़ोन अंतर्गत चारों जिलों में की गई कार्यवाही के दौरान साइबर मॉनिटरिंग, डॉग स्क्वायड और ड्रोन तकनीक का बखूबी उपयोग किया गया ।

Tags:
Share:
Facebook Twitter Whatsapp

Related News