इंदौर - आज से मल्हारगंज थाना क्षेत्र के दलालबाग में पण्डित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण शुरू हुई है । जिसे पहले दिन ही दिन ही 10 से अधिक महिलाओ की चेन पर्स मंगलसूत्र मोबाइल पर चोर गिरोह ने हाथ साफ किया है । पीड़ित महिलाओं का थाने पर पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया है । जल्द ओर भी पीड़ित महिलाओं की संख्या बढ़ सकती है । वही दो महिला चोरों को भी पीड़ित महिलाए पकड़कर थाने पहुँची है ।