About Contact Privacy Policy
IMG-LOGO
Home मनोरंजन बॉलीवुड रिलीज होते ही दिख गया मिर्जापुर का भौकाल, दर्शकों ने बताई बेस्ट वेब सीरीज
मनोरंजन

रिलीज होते ही दिख गया मिर्जापुर का भौकाल, दर्शकों ने बताई बेस्ट वेब सीरीज

by Akhbar Jagat , Publish date - Oct 23, 2020 06:26PM IST
रिलीज होते ही दिख गया मिर्जापुर का भौकाल, दर्शकों ने बताई बेस्ट वेब सीरीज

 

बॉलीवुड जगत ।  मिर्जापुर वेब सीरीज जिसने दर्शको को इस कदर अपनी ओर  आकर्षित करा की  लोग मिर्जापुर 1 के बाद मिर्जापुर 2 के इन्जार में बैठे थे।  लेकिन आज उन लोगो के लिए बड़ा ही ख़ुशी का दिन है जो इस वेब सीरीज को देखने के लिए उत्साहित थे ,क्युकी लम्बे समय के बाद मिर्जापुर 2 आज आगईं  है ।   रिलीज के कुछ ही घंटो बाद इस सीरीज की ऐसी आंधी चल पड़ी है कि हर कोई सिर्फ इसी के चर्चे कर रहा है और इसे अब तक की बेस्ट वेब सीरीज बता रहा है. 2018 में आई मिर्जापुर के बाद फैन्स को इसके सेकेंड सीजन का लंबे समय से इंतजार था. सभी फिर कालीन भैया का भौकाल और गुड्डू के तेवर देखने के लिए बेताब थे। ओर आज इन्तजार की घडी खत्म हुई। 

 

सोशल मीडिया पर मिर्जापुर के सीजन 2 को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।  लोगों ने तो इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बता दिया है. तय समय से पहले ही रिलीज हुई मिर्जापुर 2 को कई लोगों ने रात में भी देख खत्म कर लिया. ऐसे में अब वे सभी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं ।  सीरीज में सभी कलाकारों की काम की जमकर तारीफ हो रही है ।  कहा जा रहा है कि इस सीरीज में सही मात्रा में हर वो मसाला है जो दर्शकों को पूरे 10 एपिसोड तक बांध कर रखने वाला है ।  


ट्रेलर के बाद से इस बात के कयास तो लग गए थे कि कहानी में कई ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिलने वाले हैं,लेकिन दर्शकों के मुताबिक सीरीज में उम्मीद से ज्यादा ही बेहतर कर दिया है।  एक यूजर लिखते हैं- पहला ही एपिसोड बहुत शानदार है।  आने वाले एपिसोड्स के लिए पहले ही मजबूत नींव रख दी है।  दूसरे यूजर लिखते हैं- ये तो पहले सीजन से भी ज्यादा अच्छी है. काफी इंटेंस है. मजा आ गया है. वहीं कई फैन ऐसे भी हैं जो इसे अब तक की बेस्ट वेब सीरीज बता रहे हैं. वहीं क्योंकि दूसरे सीजन में गुड्डू के बदले पर काफी जोर दिया गया है।  ऐसे में फैन्स अली फजल की भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।  सीरीज में उनको दिए दमदार डायलॉग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गए हैं. वहीं कई यूजर तो ऐसे भी है जो अभी से ही तीसरे सीजन की कयास लगा रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि अभी इस कहानी में काफी कुछ बताना रह गया है। 

Tags:
Share:
Facebook Twitter Whatsapp

Related News