सचिन राजौरिया मंदसौर शिवना शुद्धिकरण का कार्य लगातार जारी है। इस अभियान में आज कलेक्टर श्री गौतम सिंह एवं जिला प्रशासन के सभी कर्मचारियों ने शिवना शुद्धिकरण में मिलकर श्रमदान किया। आज शुद्धिकरण के अंतर्गत दो पोकलेन मशीन, दो जेसीबी, चार डंपर, 4 ट्रैक्टर कार्य के लिए लगाए गए। जिसके द्वारा 60 डंपर एवं 40 ट्राली गाद शिवना से निकाली गई। जल प्रबंधन एवं शुद्धिकरण का बहुत बड़ा सफल कार्य अहमदाबाद की साबरमती नदी पर भी किया जा चुका है। इसी तरह कार्य शिवना के तट पर भी किया जा रहा है। शिवना माता हम सब की आस्था का प्रतीक है और भगवान पशुपतिनाथ के समीप बहने वाली मां शिवना का उद्धार हम सब का नैतिक दायित्व है। इसमें हम सभी को आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है। शिवना माता आस्था और आराधना के केंद्र के साथ बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करें और शहर की प्रतिष्ठा एवं भगवान पशुपतिनाथ की ख्याति को और फैलाए इस दिशा में कार्य हो रहा है। इस दौरान राजस्व विभाग, कलेक्टर कार्यालय के सभी कर्मचारी, पत्रकार मौजूद थे।