रिपोर्ट- राजेंद्र खरे
कटनी जगत। जिले के ढीमरखेड़ा थाना परिसर में मंगलवार को शाम 4 बजे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में SDOP द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अब माता की मूर्ति की 6 फीट ऊचाई की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है। मूर्ति स्थापना हेतु टेंट भी अब 30×45 फीट नियत किया गया है। लेकिन मूर्ति स्थापना की सूचना थाने में देना अनिवार्य है। साथ ही मूर्ति स्थापना हेतु SDM से अनुमति लेनी होगी । मूर्ति स्थापना ऐसी जगह की जाये जहाँ सार्वजनिक आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो। यदि कही आरती के वक़्त ज्यादा भीड़ आने की संभावना हो तो वहां सफ़ेद गोले बना दें। आयोजकों को मूर्ति स्थापना स्थल पर तीन तरफ से टीन शेड लगाना अनिवार्य होगा । टेंट हाउस संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे आयोजन स्थलों पर कटे फटे तार न लगायें जिससे कहीं कोई अनहोनी होने का डर हो। मूर्ति विसर्जन अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति होगी । जिसके लिए आयोजकों को सभी के नाम व मोबाईल नंबर देने होंगे। पृथक से जिला प्रशासन से लिखित अनुमति प्राप्त करनी होगी । नवरात्रि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार का चल समारोह नहीं होगा। गरबा, डांडिया, रामलीला, भजन संध्या जैसे कार्यक्रम भी नहीं होंगे । डी.जे भी नहीं बजाया जायेगा लाउड स्पीकर बजाने हेतु भी माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार अनुमति लेनी होगी । रावण दहन एवं जवारे विसर्जन में भी किसी प्रकार का जुलूस चल समारोह नहीं होगा । ये केवल प्रतीकात्मक तौर पर ही किये जा सकेंगे । माँ के पंडाल विसर्जन के आयोजन रावण दहन कार्यक्रमों में फेस कवर, मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग किया जावे इन सभी कार्यक्रमों में नशे का सेवन न करें। एस. डी. एम. सपना त्रिपाठी ने भी सभी स्थापना स्थलों पर डस्टबिन रखने साफ सफाई रखने एवं कोरोना संक्रमण के बचाव व रोकथाम हेतु दीवाल लेखन कराने हेतु निर्देशित किया ।
इस बैठक में आनंद मिश्रा, आर. के. मिश्रा, डॉ. आर.के. शर्मा, राम बिहारी तिवारी, अवध बिहारी, राजकुमार पटेल, सरपंच विजय मांझी सहित उपनिरीक्षक एस. आर. बागरी, मंजू पटेल, सहा. उप. नि. जैसवाल, पत्रकारगण उपस्थित रहे। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में SDM सपना त्रिपाठी, SDOP पी. के. सारस्वत, तहसीलदार ढीमरखेड़ा हरिसिंह धुर्वे, टी.आई. एन. के पांडे की उपस्थिति में आगामी नवरात्रि एवं ईद मिलादुन्नबी त्यौहार मनाने हेतु बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बचाव व रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी गाइड लाइन की उपस्थित क्षेत्रवासियों को विस्तार से जानकारी दी गई ।