ग्वालियर- 23 नवंबर 2022 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आव्हान पर केंद्र व राज्य सरकार की चंद पूंजीपति हितेषी एवं जन विरोधी नीतियों के चलते आम जनता के जीवन उपयोगी खाद्य वस्तुओं सहित रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल ,खाने का तेल, मिर्च आदि पर लगातार बढ़ती जा रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ 11 दिवसीय आंदोलनात्मक अभियान के तहत आज बड़ी संख्या में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर एम एच चौराहा मुरार पर सभा करते हुए प्रदर्शन किया , और महंगाई का पुतला फूंका । सभा को अशोक पाठक ,कौशल शर्मा, हरिशंकर माहौर, ने संबोधित करते हुऐ केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण निरंतर बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दिए दी है, और जीएसटी के विस्तार से गरीब तथा मध्यमवर्ग परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है । उपस्थित कार्यकर्ताओं ने महंगाई के प्रतीक पुतला का वरिष्ठ साथी दौलत राम ने अग्नि को समर्पित किया । जुलूस का नेतृत्व अशोक पाठक, हरिशंकर माहौर, कौशल शर्मा, दौलत राम, पाल , विरखा राम ,प्रकाश वर्मा ,अनवर खान ,प्रीतम सिंह माहौर , विजय सिंह पाल ,धीरज पाल ,मोनू सविता , बृजमोहन यादव आदि अनेक साथियों ने भाग लिया । कौशल शर्मा जिला सह सचिव एवं मध्यप्रदेश राज्य कार्यकारिणी सदस्य भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी