(राम राजपूत) //अख़बार जगत इंदौर// इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में ग्राम मोरोद में समाज की बैठक में एक शराबी ने आतंक मचाने के बाद एक युवक का अंगूठा दांतों से काट कर अलग कर दिया। बीच बचाव करने आए बेटे व एक अन्य व्यक्ति की भी बेरहमी से पिटाई कर डाली। मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वही एक आरोपी फरार है। आजाद नगर एसीपी मोती उर रहमान के मुताबिक दीपक पिता महेश चौधरी निवासी ग्राम मोरोद की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था वही पुलिस ने आज तीन आरोपी योगेश चौधरी,राकेश चौधरी व मेहताब चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है वही शुभम चौधरी फरार है। फरियादी ने रिपोर्ट में बताया की कल रात मोरोद स्थित चौधरी धर्मशाला मे समाज की बैठक चल रही थी। उसी दौरान आरोपी मेहताब चौधरी शराब के नशे में आया और गलत बाते करने लगा। इसके चलते मेरे पिता महेश ने मेहताब को धर्मशाला के बाहर भेज दिया। इस बात पर आरोपियों ने एकजुट होकर मेरे पिता की बेरहमी से पिटाई की व मेहताब ने दांतो से उनका अंगूठा चबाकर अलग कर दिया।