ग्वालियर जगत क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही पकड़े गये सटोरिया के पास से मिला 66 लाख से अधिक का हिसाब-किताव मिला। पकड़े गये सटोरिया के अलावा आईडी उपलब्ध कराने वाले दो खाईवाजों के खिलाफ पुलिस ने की घारा 109 भादवि की कार्यवाही ग्वालियर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी,भापुसे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र स्थित गली नं. 1, करौली माता, महलगांव ग्वालियर में एक व्यक्ति अपने घर के वाहर आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहा हैं। उक्त सूचना पर एसएसपी ग्वालियर ने अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया को पुलिस की टीम को आईपीएल क्रिकेट पर हार जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे सटोरिया पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक(दक्षिण) श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय की संयुक्त पुलिस टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक कर सटोरियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सीएसपी विश्वविद्यालय रत्नेश तोमर एवं डीएसपी अपराध विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी. संतोष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान गली नं. 1, करौली माता, महलगांव में कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा महलगांव की गली नं. 1 में जाकर देखा तो एक लड़का अपने घर के सामने चारपाई पर बैठकर मोबाइल से आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहा था। पुलिस टीम को देखकर चारपाई पर बैठे लड़के द्वारा भागने का प्रयास किया गया। जिसे पकड़कर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह मुम्बई इण्डियन व दिल्ली केपिटल की टीम के बीच चल रहे मैच पर रॉयल777 वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा खिला रहा था। पकड़े गये सटोरिया के पास से पुलिस टीम को एक वीवो कम्पनी का मोबाइल मिला, जिसमें ऑनलाईन सट्टे की वेबसाईट खुली हुई मिली। जप्त किये गये मोबाइल में पुलिस को 66 लाख 76 हजार 805 रूपये का हिसाब-किताब मिला है। पकड़े गये सटोरिया ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मुझे आईडी लश्कर तथा मुरार क्षेत्र में रहने वाले दो खाईवाजों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। पुलिस टीम द्वारा आईडी उपलब्ध कराने वाले उक्त दोनों खाईवाजों की तलाश की जा रही है। थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा उक्त पकड़े गये सटोरिया तथा आईडी उपलब्ध कराने वाले इसके दोनों खाईवाजों के खिलाफ अप0क्र0 223/22 धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट, 109, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराधि से एक वीवो कम्पनी का मोबाइल कीमती 15 हजार रूपये का जप्त किया गया। पुलीस कर्मियों की सराहनीय भूमिका मे :-उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी. संतोष मिश्रा थाना विश्वविद्यालय टीम- सउनि दिनेश तोमर, आरक्षक विकास सिंह, पवन झा, म.आर. नेहा साहू क्राईम ब्रांच टीम- प्र.आर. मनोज एस., आरक्षक राहुल यादव, रामवीर सगर की सराहनीय भूमिका रही।