(राम राजपूत) // अख़बार जगत ग्वालियर // पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुरार क्षेत्रांर्तगत 06 नंबर चौराहे के पास हुई चैन लूट की बारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को बड़ागांव पुल के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध राजेश दण्डोतिया को क्राईम ब्रांच एवं थाना मुरार पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक करते हुए उक्त लुटेरे को गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक मुरार ऋषिकेश मीणा, एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध रत्नेश तोमर व विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व थाना मुरार की संयुक्त टीम बनाकर उसे सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु मुखबिर के बताये स्थान बड़ागांव पुल के नीचे भेजा गया। पुलिस टीम को बड़ागांव हाई-वे पर मुरैना की ओर से एक सफेद रंग की मोटर सायकिल आती दिखाई दी, जिस पर सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस टीम को देख कर मोटर सायकिल सहित भागने का प्रयास किया। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पक ड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि उन्होने दिनांक 12.07.2022 को थाना मुरार क्षेत्रांर्तगत 06 नंबर चौराहे के पास एक व्यक्ति से सोने की चैन लूट की थी, इसके साथ ही उन्होने थाना गोला का मंदिर क्षेत्र स्थित इंद्रमणी नगर रोड़ पर एक व्यक्ति से 45 हजार रूपये कीमत की सोने की चैन लूटना भी स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा लूटी गयी चैनों के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि 06 नंबर चौराहे से लूटी गई सोने की चैन उनके घर पर रखी हुई है तथा इंद्रमणी नगर से लूटी गई चैन हम जूए में हार गये है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये लूटेरों की निशादेही पर लूटी गई सोने की चैन को उसके घर से बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त लुटेरों के पास से 01 सोने की चैन कीमती 45 हजार रूपये व सफेद अपाचे मोटर सायकिल को विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा थाना मुरार एवं गोला का मंदिर क्षेत्र में हुई लूट की बारदातों का खुलासा करते हुए उक्त लुटेरों को थाना मुरार के अप0क्र0 623/22 धारा 393 भादवि, 11,13 एमपीडीपीके एक्ट में गिरफ्तार किया जाकर उनसे जिले में हुई अन्य चैन स्नेचिंग की वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये लुटेरों से अन्य लूट की बारदातों का खुलासा होने की संभावना है। फरियादी द्वारा थाना मुरार आकर रिपोर्ट कि गई थी कि 06 नंबर चौराहे के पास दो अज्ञात बदमाशों उसकी सोने की चैन लूट कर मोटर सायकिल पर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मुरार पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप0क्र0 623/22 धारा 393 भादवि, 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था। दिनांक 12.07.2022 को ही एक अन्य फरियादी द्वारा थाना गोला का मंदिर आकर रिपोर्ट कि गई थी कि इंद्रमणी नगर रोड़ पर दो अज्ञात बदमाशों उसकी 45 हजार रूपये कीमत की सोने की चैन लूट कर मोटर सायकिल पर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मुरार पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप0क्र0 433/22 धारा 392 भादवि, 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया जाकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। उक्त लूट की बारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 डॉ. संतोष यादव, थाना प्रभारी मुरार निरी0 शैलेन्द्र भार्गव, क्राईम ब्रांच टीम से- उनि0 राहुल अरिवार, मनोज परमार, रजनी रघुवंशी, सउनि0 राजीव सोलंकी, म0प्रआर0 अर्चना कंसाना, प्रआर0 मनीष चौहान, आर0 प्रमोद शर्मा, प्रदीप यादव, रूपेश शर्मा, आशीष शर्मा, गौरव आर्य, अरूण पवैया, राघवेन्द्र तोमर, मनोज भारद्वाज, संतोष वर्मा, अशीष शर्मा, हेमंत चौहान, जैनेन्द्र गुर्जर, कपिल पाठक, थाना गोला का मंदिर से- आर0 भानु सिकरवार, सतेन्द्र राजावत, थाना मुरार की टीम से- उनि0 के0के0 पाराशर, आर0 पंकज तोमर, नीरज यादव, दिनेश राजावत, योगेन्द्र सिकरवार, योगेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।