आज बुंदेलखंड के गौरव और राजनैतिक गुरु विट्ठल भाई पटेल का जन्मदिन था जिसको ग्रीश पटैरिया ने सभी सहयोगियों और मित्रों के साथ बड़े ही हर्ष के साथ श्रद्धांजलि देते हुए मनाया। बिट्टल भाई पटेल एक ही ऐसे व्यक्ति थे जो साहित्य के क्षेत्र में सैकड़ों लेख, कविता समीक्षा और समालोचना के नाम से मशहूर हो फिल्मी गीतों की लंबी श्रखंला में " झूठ बोले कौआ कटे " जैसे मशहूर गीत सदा लोग के होठों पर रहते हैं, इससे आगे मप्र सरकार में केविनियट मंत्री के साथ ही उधोग जगत में भी यही प्रिय नाम भी हासिल है। ग्रीश पटैरिया ने बिट्ठल भाई को याद करते हुए बताया की स्वच्छता अभियान के लिए मप्र खजराहो से शुरू कर दिल्ली के सांसद भवन तक में हम लोगों ने उनके निर्देशन में सामाजिक कार्य किए । आज पूज्यवर का जन्मदिन है उनको याद कर नम आंखों से उन्हें स्मरण करता हूँ उनके चरणों में नमन।