About Contact Privacy Policy
IMG-LOGO
Home ताजाखबर क्राइम/अपराध आगरा बॉम्बे हाईवे पर शराब तस्करी रोक ने के लिए आबकारी दल व्दारा वाहन और कंटेनर चैकिंग
ताजाखबर

आगरा बॉम्बे हाईवे पर शराब तस्करी रोक ने के लिए आबकारी दल व्दारा वाहन और कंटेनर चैकिंग

by Akhbar Jagat , Publish date - Jan 05, 2023 12:43PM IST
आगरा बॉम्बे हाईवे पर शराब तस्करी रोक ने के लिए आबकारी दल व्दारा वाहन और कंटेनर चैकिंग

राम राजपूत 

अखबार जगत

| आबकारी जिला इंदौर की  देर रात कार्यवाही |  आबकारी द्वारा कार्यवाही लगातार जारी है

जिला कलेक्टर इन्दौर,  इलैया राजा टी के आदेश एवम सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के निर्देशानुसार एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी  राजीव मुदगल  ए डी ई ओ के मार्गदर्शन में  रात  गस्त के दौरान वृत छावनी के अधिकारी  राजेश तिवारी व्दारा समय पश्चात खुले सुरभि एफ एल 3 बीयरबार पर कार्यवाही कर प्रकरण कायम किया।   जिले समस्त  वृत प्रभारियों व्दारा होटल /ढाबों एवं हाथ भट्टी कच्ची शराब विक्रय करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 19 प्रकरण आबकारी 1915 की धारा 34(1), 36 (A) एवं (B) के तहत कायम किए गए। उक्त प्रकरणों में देशी मदिरा के 68 पाव,विदेशी मदिरा के 20 पाव, 38 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, 135 किलोग्राम महुआ लाहान एवं 05 किलोग्राम गीली भांग जप्त की गई। जप्त  माल की कीमत लगभग 36000/- है। इसके अतिरिक्त वृत महू'अ' ,महू 'ब' एवं वृत देपालपुर के सहायक जिला आबकारी अधिकारी  कमल सिंह सिकरवार , लखनलाल ठाकुर एवं दिलीप खंडाते  के नेतृत्व में सोनवार टोल नाके आगरा  मुम्बई हाईवे पर अंतर्राज्यीय शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए वाहन एवं कंटेनरों की जांच की गई। आबकारी बल देर रात तक चैकिंग करता रहा। इसके साथ ही आबकारी बल महू अ एवं ब  उप निरीक्षक मनीष राठौर, सुनील मालवीय एवं मुख्य आरक्षक /आरक्षक के साथ ग्राम पिगडम्बर, उमरिया, कोदरिया व अन्य स्थानो पर दविस देकर प्रकरण कायम किए। दस जगह,छापे मारकर 04 प्रकरण कायम कर 07 लीटर हाथ भट्टी शराब महुआ लहान जप्त किया गया। जप्त सामान का बाजार मूल्य लगभग 19400/-रुपये है ।

Tags:
Share:
Facebook Twitter Whatsapp

Related News