इंदौर मे भूमाफियाओं पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह की दो टूक राम राजपूत, इंदौर में भूमाफियाओं पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने समस्त एसडीएमओ को दो टूक दी हैं और स्पष्ठ कहा है, की अवैध कॉलोनियों पर नकेल कसे। टीएल बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने भू माफियाओं और प्रासनिक कार्यों मे अनियमितता करने वालों को न बख्शने के निर्देश दिए। बैठक में अवैध कालोनियों में दखल रखने तथा हस्तक्षेप करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई के समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति मे भूमाफियाओ को बक्शा नही जायेगा । इंदौर शहर मे चारो तरफ पनप रहे अवैध कालोनियों के कालोनी नाइजरो पर गाज गिरेगी। नगर निगम इंदौर के लापरवाही पूर्ण रवैया को देखते हुए इंदौर करेलक्टर ने सकती करने के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया किसी भी भू माफिया पर अगर कोइ अधिकारी महरबान होता पाये जाने पर उस अधिकार पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इंदौर जिले में मुन्नाका के नाम पर भांग तथा मादक पदार्थों का विक्रय करने वालों के खिलाफ भी मनीष सिंह एक्शन मोड़ मे नजर आते दिख रहें है सभी मुन्नका की दुकानों से भांग के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए ।