इंदौर-स्वामी दयाल दास प्रीतम दास ऐकैडमी की प्राचार्या श्रीमति रजनी पंड्या ने बाताया कि आज विद्यालय के नर्सरी से KG2 तक के बच्चो को पिकनिक के लिए चिडीया घर ले जाया गया जहाँ छोटे छोटे बच्चो ने बहुत आंनदपुर्वक भ्रमण किया बच्चो को चिडिया घर इतना पसंद आता है जिसका अंदाजा बच्चो के खिलखिलाते चेहरे पर खुशिया साफ नजर आती हैं इन्हे इस तरह खुशी से घुमते हुए देखते हुए यहा जो बाहर के सैलानी घुमने आये वो भी बच्चो के विडीयो बनाते नजर आए । बच्चो ने भ्रमण के साथ साथ रेलगाडी बध तरीके से पुरे डिसीप्लीन के साथ मौज मस्ति करके पिकीनक का लुफ्त उठाया ।