हाल ही में बायजुस लर्निंग एप्प का एक मामला सामने आया था। जिसमें संस्था द्वारा धोखाधड़ी करने का अभिभावक ने आरोप लगाया गया था। यह धोखाधड़ी ₹2000 की थी। जो कि संस्था द्वारा अभिभावक से लिया गया था। लेकिन अखबार जगत की खबर का असर इस कदर हुआ कि संस्था द्वारा अभिभावक को ली हुई राशि अभिभावक को वापस देनी पड़ी।
बाय जूस की मुख्य संस्था बेंगलुरु में है। आपको बता दें कि यह मामला मरी माता चौराहा स्थित बायजुस संस्था की ब्रांच का था। लेकिन सोचने का विषय यह है कि कुछ अभिभावक अपनी परेशानियों को अपने साथ हुए धोखाधड़ी को खुलकर लोगों से बताते हैं लेकिन कुछ अभिभावक ऐसे भी हैं जो अपने साथ हुई धोखाधड़ी को नहीं बता पाते। इस वजह से शिक्षण संस्थानों द्वारा लगातार अभिभावकों को लूटने का कार्य किया जा रहा है। शैक्षिक संस्थानों को एक व्यवसाय का अड्डा बना लिया गया है और लोगों को शिक्षा के नाम पर फसाया जाता है और रकम एक ही जाती है।