अख़बार जगत। महाभारत के समय से चला आरहा जुआ आज भी लोग खेल रहे है बस अब जुआ खेलने वाले लोगो ने इस जुए के नाम निम्न रख दिए है देश भर में ऐसे तो सट्टा ,जुआ खेलने पर पाबंदी है। लेकिन उसके बावजूद लोग इस दलदल में जाते है कोई रातो रात आमिर बनता है तो कोई रातो रात गरीब देश में एक बाजार ऐसा भी है जहाँ सट्टे पर कोई रोक नहीं है और इस बाजार को दुनिया के सामने नाम दिया गया है। शेयर बाजार की जिसको लत लग जाती है वह इससे दुरी नहीं बना पता ओर एक बार जितने की लालच में सब हार भी जाता है ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला आज जब शेयर बाजार मे बड़ी गिरावट से निवेशकों को 1.56 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 599.64 अंक यानी 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,922.46 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान बिकवाली बढ़ने से सेंसेक्स एक समय 747.5 अंक तक लुढ़क गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 159.80 अंक यानी 1.34 प्रतिशत लुढ़क कर 11,729.60 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में गिरावट से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,56,739.58 करोड़ रुपये घटकर 1,58,22,119.75 करोड़ रह गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा नुकसान रहा। इसमें 3.45 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही।
दूसरी तरफ, भारती एयरटेल सर्वाधिक लाभ में रही। कंपनी का शेयर 4 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ। देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी को जुलाई-सितंबर तिमाही में अब तक की सर्वाधिक एकीकृत आय हुई है। इससे कंपनी को अपने घाटे को कम करने में मदद मिली। कंपनी की एकीकृत आय 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 25,785 करोड़ रुपये रही। इससे उसका शुद्ध घाटा कम होकर 763 करोड़ रुपये रह गया।