देवास जगत। मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर के एमडी अमित तोमर बुधवार को देवास जिले के दौरे पर आए। उन्होंने देवास के अधीक्षण यंत्री कार्यालय में मिटिंग लेकर मप्र शासन, केंद्र शासन व बिजली कंपनी की राजस्व, आपूर्ति, लॉस घटाने, स्पेक माड्य़ल पर कार्य करने, उपभोक्ता शिकायत निवारण करने, ऊर्जस एवं सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का समाधान समय पर करने के लिए निर्देशित भी किया। और समय पर निराकरण ना हुए तो आगे ड़याँ भी रखना । तोमर ने कहा कि शासन व कंपनी के दिशा निर्देशों के पालन में हर अधिकारी, कर्मचारी मुस्तैदी से कार्य करे। इस दौरान कार्यपालन यंत्री एसएन मरकाम, दधीचि रेवड़िया, राकेश जौहर, जितेंद्र भारती, आरपी कुंडल, बीएम गुप्ता आदि ने देवास शहर, देवास ग्रामीण, सोनकच्छ, बागली, कन्नौद क्षेत्र की जानकारी प्रस्तुत की। तोमर ने बरोठा रोड स्थित नापाखेड़ी ग्राम का भी भ्रमण किया। आरआरडीएस के तहत किसानों की मदद के लिए लगने वाले 100 केवीए के वितरण ट्रांसफार्मर की जीआईएस लोकेशन देखी।