कोरोना वायरस महामारी के चलते मुकेश अंबानी की संपत्ति में दो महीने के दौरान 28 फीसदी की कमी आई है।
दरअसल कोरोना वायरस महामारी और इसके कारण लागू की गई पाबंदियों के चलते शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इस गिरावट के चलते 31 मार्च को मुकेश अंबानी की संपत्ति का मूल्य 48 अरब डॉलर रहा। परामर्श फर्म हुरुन की वैश्विक अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। बाजार भाव से मुकेश अंबानी की संपत्ति फरवरी से मार्च के बीच 28 फीसदी गिर गई है, जिससे उन्हें 19 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।दरअसल कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले दो महीनों में भारतीय शेयर बाजार में 25 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गयी है। हालांकि, यही हाल दुनियाभर की सभी कंपनियों का है जिन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।