इंदौर जगत । क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि खजराना क्षेत्र के फारूखी चौराहे पर दो व्यक्ति अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने वाले है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा थाना खजराना पुलिस को साथ लेकर कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम मोहम्मद अकबर पिता मोहम्मद अकरम खलीफा निवासी गोया रोड खजराना, इंदौर तथा मोहम्मद इरफान पिता लियाकत शाह निवासी–236 बडला खजराना इंदौर का होना बताया। आरोपियों की तलाशी लेते उसके पास से 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस मिलेजिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया। दोनो आरोपियो के कब्जे से 1 अवैध फायर आर्म्स एवं 2 कारतूस, वाहन जप्त कर थाना खजराना में 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से पूछताछ में आर्म्स तस्करी के अन्य खुलासे होने की है संभावना