अख़बार जगत। भारत देश में लोग भगवान पर श्रदा रखने के साथ बाबाओं पर पर भी अटूट विश्वास रखते है ऐसे में कितने ही लोग पाखंडी बाबा बनकर लोगो के भरोसे के साथ खिलवाल करते है साथ ही कई लोग इनके द्रारा शोषण का शिकार भी हो जाते है। भारत में आज भी ऐसे लोग मौजूद है जो ऐसे बाबाओं पर विसवास रखते है। जो बाबा बलात्कार और धोखाधड़ी के मामलो में जेल में बंद है । ऐसे ही पाखंडी बाबाओं कि काली करतूतों और समाज में बाबाओं के प्रति अंधविश्वास का भंडा फोड़ने के लिए बनाई गई आश्रम वेब सीरिज का दूसरा पार्ट भी आने वाला है ,फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा अपनी चर्चित वेब सीरीज आश्रम के सेकेंड सीजन के साथ तैयार हैं. आस्था के नाम पर पाखंड फैलाने वाले इन बाबाओं की पोल खोलने के लिए प्रकाश झा ने अपने दूसरे सीजन में काफी कुछ छिपा रखा है. सोशल मीडिया पर उनकी इस नई सीरीज का ट्रेलर वायरल हो चुका है और ट्रेंड कर रहा है. पिछले सीजन की ही तरह इस बार भी बॉबी देओल बाबा के किरदार में नजर आने वाले हैं, बस इस बार वो रक्षक अब एक भक्षक बन चुका है.
आश्रम 2 का ट्रेलर रिलीज
आश्रम के पहले पार्ट में दिखाया गया था कि निराला बाबा पूरे इलाके में अपना प्रभाव छोड़ना चाहता है. उसे सभी पर अपना राज कायम करना था. उस सीजन में कहने को बॉबी देओल एक ढोंगी बाबा ही बने थे,लेकिन फिर भी वे शांत और सरल दिखाए गए थे. अब दूसरे सीजन में ये सब बदलने वाला है. निराला बाबा के रंग एकदम बदल जाएंगे और उनका गोरख धंधा देख सभी की आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. ट्रेलर में दिखाया जा रहा है कि ये बाबा कैसे लड़कियों का शोषण करता है, ड्रग्स के धंधे में खुद को लिप्त रखता है और कैसे आस्था के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाता है.