अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ क्राईम ब्रांच व थाना झांसीरोड पुलिस की कार्यवाही राघव शर्मा ग्वालियर आज पकड़े गये तस्करी के मुख्य सरगना के तीन साथियों को ग्वालियर पुलिस द्वारा पूर्व में केले के ट्रक में लगभग 9 क्विटल गांजा भरकर हैदराबाद(आंध्रप्रदेश) से लाते समय किया था गिरफ्तार। पकड़े गये गांजा तस्करी के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। मुख्य सरगना अपने गुर्गो के माध्यम से गांजा मंगाकर विभिन्न शहरों में सप्लाई करता था। पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अनिल शर्मा,भापुसे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में जीरो टोलरेंस नीति के तहत अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना झांसीरोड क्षेत्र स्थित केंसर पहाड़िया के रास्ते एक व्यक्ति स्प्लेण्डर मोटर सायकिल पर गांजा लेकर आ रहा है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच व थाना झांसीरोड की पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्कर को पकड़ने हेतु निर्देश किया गया। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच व थाना झांसीरोड पुलिस की टीम बनाकर गांजा तस्कर को पकड़ने हेतु भेजा गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय/डीएसपी क्राईम श्री रत्नेश सिंह तोमर तथा डीएसपी अपराध विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी झांसीरोड निरी. संजीव नयन शर्मा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना झांसीरोड पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान केंसर पहाड़िया, हनुमान मन्दिर के पास भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान केंसर पहाड़िया, माण्डरे की माता की तरफ एक व्यक्ति काले रंग की स्प्लेण्डर मोटर सायकिल लिये आता दिखा, पुलिस टीम को देखकर उक्त व्यक्ति के द्वारा मोटर सायकिल वापस लौटाने की कोशिश की लेकिन घेराबंदी कर सतर्क खड़ी हुई पुलिस टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया। उक्त व्यक्ति मोटर सायकिल के पीछे एक प्लास्टिक की बोरी बांधे हुआ था, जिसको खोलकर देखने पर उसमें गांजा भरा हुआ पाया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में उसके द्वारा स्वयं को पोरसा जिला मुरैना का रहने वाला बताया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि पकड़े गये तस्कर के तीन साथी पूर्व में केले के ट्रक में लगभग 9 क्विटल गांजा भरकर हैदराबाद(आध्रप्रदेश) से आगरा लेकर जा रहे थे, जिन्हे क्राईम ब्रांच व थाना झांसीरोड पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 24.03.2022 को मय 9 क्विटंल गांजे के गिरफ्तार किया गया था, पूर्व में जप्त 9 क्विटंल गांजे को आज पकड़े गये तस्कर द्वारा ही मंगवाया गया था। यह पूर्व में पकड़े गये गांजा तस्करों का मुख्य सरगना है, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। थाना झांसीरोड में पकड़े गये तस्कर के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है। ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। तस्करों से कुल 08 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 01 लाख रूपये, एक स्प्लेण्डर मोटर सायकिल। सराहनीय भूमिका: उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता थाना प्रभारी झांसीरोड निरी. संजीव नयन शर्मा, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी. संतोष मिश्रा क्राईम ब्रांच टीम- सउनि दिनेश सिंह तोमर, प्र.आर. मनोज एस., भगवती सोलंकी, आरक्षक विकाश सिंह, पवन झा, योगेन्द्र सिंह तोमर, राहुल यादव, रामवीर सगर थाना झांसीरोड टीम- उप निरी. प्रशान्त शर्मा, प्र.आर जयपाल यादव, नीलेश भदौरिया, देवेन्द्र सखवार, आरक्षक जितेन्द्र शर्मा, संदीप सेन, रामकेश गुर्जर, जगदीश गिल, आर. चालक मानसिंह की सराहनीय भूमिका रही।