संवाददाता - विशाल बाबा नामदेव
धार जगत - धार जिले की सबसे बड़ी तहसील कुक्षी को जिला बनाने की मांग लम्बे समय से चली आ रही है। जिसे लेकर हस्ताक्षर अभियान व मांग पत्र प्रेषित किये गए थे। कुक्षी में प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल को "कुक्षी जिला बनाओ आंदोलन" के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश्वर पाटीदार के नेतृत्व में कुक्षी को जिला घोषित कर अतिशीघ्र स्थापित करने विषयक राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारी व अन्य संगठनों के समर्थन पत्र सहित प्रस्ताव पत्र सौपा। मंत्री पटेल से विस्तृत में चर्चा करते हुए कहा कि, कुक्षी को जिला बनाने की मांग पर अतिशीघ्र कार्यवाही करने हेतु कुक्षी क्षेत्र का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा।सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश्वर पाटीदार ने सामाजिक, राजनीतिक व क्षेत्र के समस्त संगठनों व आमजनों से कुक्षी क्षेत्र के विकास को लेकर इस जनहित के विषय पर अपनी सहभागिता देकर सामूहिक प्रयास में एकजुट होने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर भाजपा नेता रमेश धाड़ीवाल, लूणकरण गुप्ता, बंशीलाल सोनी, महेंद्र परसाई, के सी मिस्त्री, पार्षद संजय सीरवी, रूपेश बड़जात्या, रोहित भावसार, अभिषेक जिमी जैन विजय नातू आदि उपस्थित थे।